हेलो दोस्तों ! हमारे आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है , आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं , तो आज हम आपसे एक प्रश्न करना चाहते हैं क्या आप सभी सर्च इंजन के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको सर्च इंजन से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं ।
वर्तमान समय में इंटरनेट लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है , आजकल चाहे हमारे मन के किसी प्रश्न का सवाल हो या फिर बच्चों की पढ़ाई से जुड़े हुए सभी सवाल लोग तुरंत इंटरनेट के जरिए अपने मोबाइल फोन पर आते हैं और अपने प्रश्न को लिखते या फिर बोलते हैं और कुछ ही सेकंड में उन्हें इसका उत्तर मिल जाता है ।
परंतु अगर देखा जाए तो पुराने जमाने में ऐसा नहीं था पुराने जमाने में लोग अपने आसपास या फिर अपने गुरुजनों से अपने प्रश्नों को पूछा करते थे और उनके उत्तर से निश्चिंत हो जाते थे परंतु आज के समय में किसी भी सवाल के उत्तर के लिए सभी लोग सर्च इंजन का उपयोग करते हैं ।
अब आप सभी के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर यह सर्च इंजन क्या है , अगर हम आपको आसान भाषा में बताएं तो आप किसी भी प्रश्न का उत्तर खोजने के लिए अपने फोन के सर्च इंजन में जाते हैं यानी कि आप अवश्य Google /Yahoo/Bing जैसे सर्च इंजन पर सर्च करते होंगे , जो कुछ सेकंड में ही आपको आपके प्रश्नों का उत्तर दे देता है और आपकी हर एक समस्या का निवारण कर देता है ।
Google /Yahoo/Bing यह सभी एक search engine और यह किस प्रकार कार्य करते हैं और इससे जुड़े हुए कुछ जरूरी जानकारी हम आज आपको अपने इस आर्टिकल में देंगे , तो चलिए जानते हैं :
सर्च इंजन (search engine)क्या है ? (What is a search engine?);
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि सर्च इंजन (search engine) एक प्रोग्राम है , इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम है जो इंटरनेट के असीमित डेटाबेस से अपने सभी यूजर्स द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर खोज कर उन्हें प्रदान करता है , और यह उत्तर सभी युवकों रिजल्ट पेज पर दिखता है जैसे कि Google /Yahoo पर नजर आता है ।
सर्च इंजन से जुड़ी हुई एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि आप अगर सर्च इंजन पर किसी भी प्रश्न का उत्तर खोजने जाते हैं तो सर्च इंजन इंटरनेट के डेटाबेस पर world wide web मैं खोजता है ।
अगर हम एक उदाहरण के तौर पर आपको बताएं कि आपके मन में एक प्रश्न आया कि मोबाइल फोन क्या है और यह कैसे कार्य करता है और आपने अपने मोबाइल को उठा कर Google जो एक सर्च इंजन है उस पर लिख दिया इस दौरान Google अपने डेटाबेस में आपके प्रश्न से जुड़ी हुई जितने भी जानकारी है उसे खोजता है और उससे मिली जुली सभी जानकारियां आपके सामने यानी कि रिजल्ट पेज पर दिखाता है और इस दौरान आप किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके प्रश्न का जवाब आसानी से मिल जाता है ।
अब तक हमने आपको सर्च इंजन से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां तो दे ही दी है परंतु अब आपके मन में यह प्रश्न तो अवश्य आ रहा होगा कि आखिर यह सर्च इंजन कार्य कैसे करता है और किस प्रकार डेटाबेस से प्रश्नों के उत्तर हमें देता है तो इससे जुड़ी हुई जानकारी भी हम आपको आगे देंगे तो चलिए जानते हैं।
सर्च इंजन (search engine) किस प्रकार से कार्य करता है ? (How does a search engine work?)
जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि सर्च इंजन एक प्रोग्राम है और यह इंटरनेट पर अपने डेटाबेस से यूजर्स के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार कार्य करता है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सर्च इंजन महत्वपूर्ण रूप यूजर द्वारा दिए गए keywords को अपने world wild web डाटा में इससे जुड़े हुए सभी जानकारी मैच करता है और जिस आर्टिकल या फिर टैग में उसे इससे संबंधित जानकारी मिलती है वह उसे अपने यूजर के सामने बतौर रिजल्ट शो करता है।
अब तक हमने आपको सर्च इंजन के बारे में जितनी भी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि वह सभी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी आगे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण सर्च इंजन के नाम बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होना काफी आवश्यक है क्योंकि कई बार ना केवल आपकी निजी जिंदगी में बल्कि नौकरी जैसे कामों में भी यह जानकारी आपको काफी मददगार साबित होगी।
भारत के कुछ प्रमुख सर्च इंजन (Some major search engines of India):
महत्वपूर्ण रूप से आपको बता दें कि जहां हर देश अपना सर्च इंजन बना रहा है वही अपना भारत देश पीछे कैसे हट सकता है भले ही हमारे भारत में भारत द्वारा तैयार किए गए सर्च इंजन का उतना अधिक प्रयोग नहीं होता है परंतु फिर भी हमने यहां आपको भारत के कुछ सर्च इंजन के नाम नीचे बताए हैं ~
• Epic Search
•Bhanvad
•GISASS
•Guruji
•123Khoj
भारत में सबसे अधिक Google (search engine) का उपयोग सभी लोगों के द्वारा किया जाता है ।
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में सर्च इंजन से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि आज की जानकारी आपके लिए काफी सहायता पूर्वक हो , अगर आपको इस तरह की और जानकारियां चाहिए तो हमें कमेंट अवश्य करें साथ ही साथ अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों एवं परिवार वालों के साथ अवश्य शेयर करें, धन्यवाद !