Cheque Book के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और आवेदन कैसे करें 2022 ? – COOKUPI

Cheque Book के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और आवेदन कैसे करें 2022 ?

Cheque book के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

चेक बुक के लिए एप्लाई कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हो उम्मीद करती हूं सब ठीक-ठाक होंगे क्योंकि “सर्दियों का मौसम है नई साल की बहार है और हर नए दिन का सभी लोगों का बेसब्री से इंतजार है तो फिर आज मैं आपको एक नई जानकारी से रूबरू कराने की जा रही हूं यदि आप अपने बैंक से चेक बुक इशू कराना चाहते हो तो आज की जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल साबित हो सकती है क्योंकि आज मैं आपको बताने जा रही हूं कि चेक बुक इश्यू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

क्योंकि कभी-कभी हमारा चेक बुक काफी दिनों के पश्चात किन्हीं कारणों की वजह से खत्म हो जाता है तो वैसी में हम पहली बार चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन हमारे पास बैंक में जाकर चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है साथ ही हमारे पास इतना समय नहीं है कि हम बैंक में जाकर इस काम को पूरा कर सके इसीलिए आज की जानकारी के जरिए मैं आपको बताने जा रही हूं जिसमें आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से चेक बुक के लिए एप्लीकेशन भेज सकते हैं जिससे आपकी समय की बचत होगी तथा आपका चेक बुक आपके घर पर पहुंच जाएगा।

तो आज मैं आपको बताऊंगी कि चैक बुक एप्लीकेशन किस प्रकार लिखते हैं और आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसके बारे में यदि आप भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ते रहिए तो देरी किस बात की अपनेटॉपिक की ओर चलते हैं और जानने का प्रयास करते हैं कि चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और आवेदन करें।

Application for Issuing Cheque Book in Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंध
भारतीय स्टेट बैंक
देहरादून, उत्तराखंड

विषय – चेकबुक हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम (…………) आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं कि मैं पिछले 2 सालों से हार्दिक बैंक की खाताधारक हूं और आप को सूचना देना चाहती हो कि मेरे चेक बुक के पेज खत्म हो चुके हैं जिसकी वजह से लेनदेन में काफी ज्यादा परेशानी आ रही है तो मुझे चेक बुक की जरूरत है।

अपने आप से हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे एक नया चेक बुक लेने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी।

धन्यवाद..
आपकी विश्वासी
नाम –
अकाउंट नंबर –
पता –
दिनांक –

Application for Issuing Cheque Book in English
To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)
19th March 2021
Sub :- Issue of a checkbook
Sir,
I have recently opened a new Saving Bank account with in Bank for which account no :- ____ has been allotted for me. I would now request you to please issue me a checkbook containing 100 checks.

Thanking You
Yours truly
Name :-
A/C No :-
Mobile No :-
Sign :-

दोस्तों अब आपको हम आपको यह बताएंगे कि इस एप्लीकेशन फॉर्म को आपको किसी स्थान पर आवेदन करना है।

1. नेट बैंकिंग की सहायता से चेक बुक मंगवाए

दोस्तों यदि आप नेट बैंकिंग अकाउंट का इस्तेमाल करती हो तो इसकी माध्यम से आप चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step 1
तू तो सबसे पहले आपको एसबीआई पोर्टल पर जानकर लॉगइन करना है और अपना नेट बैंकिंग अकाउंट ओपन करना है वहां पर आपको आपके अकाउंट की लिस्ट दिख जाएगी अब आपको उस अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना है जिसके माध्यम से आप चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

Step 2
उसके पश्चात आपको No of Leaves सिलेक्ट कर लेना है अब आपको सबमिट बटन वाला एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और आपकी रिक्वेस्ट 2 या 3 दिन में स्वीकार कर ली जाएगी।

2. एटीएम की सहायता से चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें ?

Step 1
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी एटीएम मशीन में जाना है, एटीएम मशीन में पहुंचने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना है अब आपको सर्विस का एक विकल्प देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step 2
उसके पश्चात आपको अपना पेमेंट डालना है आपको चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसे सिलेक्ट कर लेना है अब आपको यश ऑप्शन को सिलेक्ट करना है अब आपके सामने चेक बुक टाइप में 2 ऑप्शन आ रहे होंगे।

Step 3
एक Bearer और दूसरा Order यहां पर आपको और आर्डर ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है उसके पश्चात आपको No of leaves यानी आप की चेक बुक में कितनी तेज होंगी वह सिलेक्ट कर सकते हैं और सबमिट कर देना है। बस आपका काम पूरा हो चुका है अब आपका चेक बुक आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

3. ब्रांच में जाकर चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप ब्रांच में जाकर चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए नीचे वाले पॉइंट को फॉलो कर सकते हैं फॉलो करने के बाद आपको ब्रांच में जाकर यही पॉइंट के दोहराने होंगे।

bgmi lag fix 👉

• तो दोस्तो सबसे पहले आपको अपनी ब्रांच में जाकर चेक मुक्त आवेदन के लिए एक फोरम लेना होगा और उसमें सारी डिटेल्स अच्छी तरह से डालनी है।

• अब आपको एप्लीकेशन लिखना है इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आप को किस प्रकार एप्लीकेशन लिखना है इन दोनों कामों को करने के पश्चात आपको बैंक मैनेजर के पास जा कर यह फॉर्म जमा कर देना है।

• इस प्रकार आपका काम पूरा हो चुका है अब आपका चेक में को 15 दिनों के अंदर आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।

दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है चेक बुक के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे लिखें? और आवेदन कैसे कर सकते हैं? तो आपने भी मेरे द्वार बताई गई इस जानकारी को फॉलो करने के बाद अपनी चेक बुक के लिए आवेदन कर दिया होगा। तो उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तथा आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे।

Leave a Comment