Google से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके पूरी जानकारी हिन्दी में।
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस नए और बिल्कुल फ्रेश आर्टिकल गूगल से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके में। आज के इस digital जमाने में कौन online पैसे कमाना नहीं चाहता। अगर आपके भी मन में यह चाहत है। तो आपने कभी ना कभी google पर जाकर search किया जरूर होगा। कि गूगल से online पैसे कैसे कमाए? तो मैं आपका और अपना ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए। यह सारी जानकारी आपको स्टेट बाय स्टेप देने वाला हूं। तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करने जाते हैं कि Google से पैसे कैसे कमाए? तो आपको ढेर सारे तरीके देखने मिल जाएंगे। लेकिन मैं आप को सबसे बेस्ट से बेस्ट में से भी बेस्ट तरीके बताने के लिए जा रहा हूं। जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। अपनी मेहनत से और कड़ी लगन से।
चाहे Android या फिर iPhone user या फिर कीपैड jio phone यूजर क्यों ना हो। हर कोई गूगल के बारे मे जानता है। और आप भी भली-भांति जानते हैं। Google USA की एक बहुत बड़ी Company है। जिस के अंडर में बहुत बड़ी-बड़ी Application काम करती हैं। जैसे- YouTube, Facebook, Instagram, Twitter जैसी बहुत सारी एप्लीकेशन हैं। जिनसे लोग नाम और पैसा दोनों कमा रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। गूगल के थ्रू। तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है।
अगर मैं आपको वर्तमान समय में बताऊं तो ऐसे बहुत सारे लोग हैं। जो आज भी गूगल से ढेर सारा पैसा डॉलर के थ्रू कमा रहे हैं। शायद आपको यकीन ना हो लेकिन जब आप कमाने लगेंगे तो आपको विश्वास हो जाएगा। और आप भी इंटरनेट के जरिए गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सकेंगे तो चलिए कौन-कौन से वह यूनिक तरीके हैं। जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं गूगल के थ्रू।
• गूगल से पैसे कमाने के बेस्ट बेहतर ऑप्शन इस प्रकार हैं?
शुरुआत से ही मैं आपको बता दूं। यूं तो बहुत सारे ऑप्शन हैं। जिनसे आप गूगल के थ्रू पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मैं आपको बेस्ट में से बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा। गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है। जो ऑनलाइन पैसे अर्न करने की बहुत सारे ऑप्शन हमें देती है। जिनसे आप अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हैं।
• 1. Blogging ke jariye paise Earn Karen.
गूगल से पैसा कमाने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है।ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाना यह एक ऐसा जरिया है। जिससे आप मेहनत करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर हम आज के समय में ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाने वालों को देखा जाए तो बहुत सारे लोग हैं।जोकि ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाने में इंटरेस्टेड हैं। तो इसे पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
(1)सबसे पहले आपको blogger.com पर जाकर एक अपना ब्लॉग बनाना होगा।
(2) फिर आपको एक यूनिक और छोटा डोमेन नेम लेना होगा।
(3) फिर आपको अपनी वेबसाइट की थीम को सही से एडिट करना होगा और ब्लॉगर की सेटिंग का भी ध्यान रखना होगा।
(4) और फिर आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे यूनिक कंटेंट वाली पोस्ट को पब्लिश करना होगा।
(5) अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर एक्टिव रखें और साथ में हमें अपनी पोस्ट डालने की गति रेगुलर रखनी होगी।
(6) पोस्ट पब्लिक करते समय इस बात का ध्यान रखें। कि उसका सही से SEO करें। ताकि वह गूगल में रैंक कर सके और उस पर सही से विजिटर विजिट कर सकें। ताकि आपको गूगल का अप्रूवल जल्द मिल सके।
(7) फिर आपको अपना ब्लॉग गूगल से अप्रूव्ड कराना होगा।
और फिर इस प्रक्रिया को जारी रखें जैसे ही आप को अप्रूवल मिल जाता है। गूगल की तरफ से आप पैसा कमाना स्टार्ट हो जाएगा।
• (2) YouTube channel Ke Jariye paise kamae ?
सेकंड नंबर पर गूगल से पैसे कमाने का जो तरीका आता है।वह है यूट्यूब। जिसके जरिए से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यहां पर लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।क्योंकि अगर हमें कुछ नया सीखना हो तो या तो हम गूगल पर सर्च करते हैं। या फिर Youtube पर सर्च करते हैं।अगर आप भी Youtube के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
(1) जिस स्किल पर आप अपनी वीडियो बनाना चाहते हैं। उसी से रिलेटेड यूट्यूब चैनल का छोटा एवं यूनिक नेम रखें।
(2) सही से एक अच्छा सा अपने चैनल के लिए लोगो बनाएं।
(3) और अपनी जो भी वीडियो अपलोड करें अच्छा और बेहतर कंटेंट लाने की कोशिश करें और एक बेहतर वीडियो बनाएं।
(4) वीडियो बनाते समय एडिटिंग एवं वॉइस ओवर पिक्चर्स वीडियो क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें।
(5) और जब आप वीडियो अपलोड करें तो एक अच्छा सा टाइटल चुने custom thumbnail एवं डिस्क्रिप्शन एक इत्यादि का विशेष ध्यान रखें। और हमेशा एक ही नीच यानी कि टॉपिक पर वीडियो बनाएं अपना टॉपिक बदले ना
(6) और यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने की एक ही समय सीमा रखें और रेगुलर टाइम टू टाइम वीडियो अपलोड करें। ताकि आपके सब्सक्राइबर को परेशानी ना हो और आप से जल्द से जल्द जुड़ते रहें। और आपके साथ एक्टिव रहे।
(7) और आप अपनी चैनल पर 1000 हजार subscriber और 4000. हजार घंटे का watch time पूरा कर सकें।
(8) इतना कंप्लीट होने के बाद आप अपना यूट्यूब चैनल गूगल से अप्रूव्ड कराएं। और आपका चैनल monitise हो जाएगा। तो आपके चैनल पर Ads आने लगेंगे और फिर आप भी पैसे कमाने लगेंगे।
(9) अपने यूट्यूब चैनल पर किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन का प्रमोशन करके भी आप अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हैं।
• (3)Google Play Store ke dwara Paisa kamane ka unique tarika।
आज मैं आपको Google Play Store के द्वार पैसे कमाने का तरीका बताने के लिए जा रहा हूं।आप अपने mobile में एक बात नोटिस जरूर की होगी। हम अपने मोबाइल में जो भी कार्य कर रहे हैं। वह ज्यादातर कार्य application द्वारा संभव होते हैं।
और हमारे मोबाइल में बहुत सारे एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएंगे जिसे हम अपने जरूरतों के लिए अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं। अगर आप भी गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाना चाहती है। तो आप अपनी खुद की एक एप्लीकेशन बना सकते हैं और यह सारा पैसा कमा सकते हैं। जैसी आप अपनी ब्लॉगर website पर और youtube chenal पर Adsense का approval लेकर AdSense के थ्रू पैसे कमाते हैं। उसी तरह यहां भी अपनी एप्लीकेशन को गूगल से अप्रूव्ड करा कर पैसे कमा सकते हैं। आपने एक बात नोटिस की होगी कि जब ज्यादातर हम application को ओपन करते हैं। तो उसमें ऐड आती हैं। यह एड्स गूगल के द्वारा ही चलाई जाती हैं। जिससे आप Google Play Store के द्वारा अपनी application को Google से approve करा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Play Store par application Banakar Pase Kaise kamaye?
(1) जो ऐप का काम हो उसके अनुसार ऐप का नाम खोजें।
(2) अपना एप्लीकेशन तैयार होने के बाद उसे अच्छी तरह से एक डिजाइन करना ना भूलें।
(3) जब आपका एप्लीकेशन सही से तैयार हो जाए और अच्छी सी डिज़ाइन हो जाए उसके बाद आप उसमें एड मूब ऐड लगाएं।
(4) इतना करने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर प्ले स्टोर के नियमों का पालन करते हुए अपनी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर पब्लिश कर दें।
(5) फिर गूगल के द्वारा अपनी एप्लीकेशन को अप्रूव्ड कराएं और साथ में हूं जितनी आपके एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे।उतनी ज्यादा इनकम आपको होती जाएगी।
गूगल से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से आप गूगल एडवर्ड्स के थ्रू इंस्टाग्राम से भी आप पैसे कमा सकते हैं अगर मैं आपको डिटेल में बताऊंगा तो यह पोस्ट काफी लंबी हो जाएगी.
• अंतिम शब्द
दोस्तों आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी ऑनलाइन गूगल के द्वारा आप पैसे कैसे कमा सकते हो यह अच्छी तरह से मैं आपको समझा पाया। अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। और आपको इसमें से कुछ नया सीखने को मिला हो तो। इस पोस्ट को लाइक करे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में देना बिल्कुल ना भूलें।