Hostinger affiliate से पैसे कैसे कमाते हैं? 2022
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए hosting affiliate प्रोग्राम एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म होता है। अगर आप लोग ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हो तो फिर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करनी चाहिए। भले ही वह hosting affiliate हो या फिर hostgator affiliate program हो मगर आप लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अच्छे से नहीं पता है। तो दोस्तों आप अगर हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर एंड तक पढ़ोगे।
तो आपको सारी जानकारी मिल जाएगी कहने का मतलब है कि अगर आप लोग रात को सोते हो और जब सुबह उठकर अपने मोबाइल को चेक करोगे और उसमें $1000 जमा हुए आपको मिले तो आप तो आपको कैसा महसूस होगा लेकिन दोस्त सच में एफिलिएट मार्केटिंग से आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हो एवं hostinger affiliate प्रोग्राम इसमें आपकी बहुत ज्यादा सहायता करता है। दोस्तों यहां पर ऐसा भी बिल्कुल नहीं होता है। कि आप केवल hostinger affiliate प्रोग्राम के द्वारा ही पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहो तो किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आप पैसे कमा सकते हो लेकिन दोस्तों सभी प्लेटफार्म के द्वारा पैसे कमाने इतना आसान भी नहीं हो पाता है। इसके लिए आपको इस बात की जानकारी रखनी चाहिए। कि कौन सा प्लेटफार्म पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा है? दोस्तों अगर आप लोग एक ट्रैवल ब्लॉगर है। तो इसके लिए आप best travel affiliate program गूगल में जाकर इस से संबंध पोस्ट को पढ़ सकते हैं। इसमें आपको highest paying travel affiliate program के बारे में सब कुछ अच्छे से पता है। जाएगा तो चलिए ज्यादा टाइम नहीं लगाते हुए अब हम यह जान लेते हैं। hostinger affiliate के द्वारा पैसे कैसे कमाते हैं?
जानिए hostinger क्या होता है?
दोस्तों मान लो मेरी चार वेबसाइट हैं। और वह hostinger की web hosting पर होस्ट की गई है। और साथियों मुझे तो यह सबसे अच्छी वर्डप्रेस होस्टिंग लगी है। इसलिए मैं आपको hostinger के बारे में बताने जा रहा हूं। साथियों वाकई बहुत ही अच्छी web hosting Company होती है। साथियों पहले के समय में यह फ्री में wordpress hosting भी प्रदान करती थी मगर फिलहाल के टाइम पर hostinger पर 90% तक का सेल चल रहा है। ऐसे में आप लोग यहां से hostinger की web hosting बाले ऑफर का लाभ उठा सकते हो।
और दोस्तों hostinger की web hosting का प्लान ₹59 से स्टार्ट हो जाता है। दोस्तों इसमें आप लोग अपने हिसाब से किसी भी एक प्लान को चुन सकते हो यह एक hosting एवं domain प्रदान करने वाली hosting company होती हैं। जो कि आपको चीप वेब होस्टिंग,क्लाउड होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग, चीप वर्डप्रेस होस्टिंग और ईमेल होस्टिंग आदि सर्विसेज प्रदान करती है। इसी के साथ दोस्तों यह आपको फ्री डोमेन और फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट भी प्रदान कर देती है।
👉 Students-ke-liye-best-loan-apps-2022.html
Hostinger affiliate से कनेक्ट कैसे होते हैं ?
दोस्तों अगर आप लोग भी hosting affiliate प्रोग्राम में जॉइन होना चाहते हो तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है। इसके लिए आपको सबसे पहले होस्टिंगर के affiliate program पर साइन अप करना पड़ता है। यह प्रोसेस बहुत ही सरल होती है। आपको होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम का approval 2 से 3 में प्लीज आता है। इसके लिए आपके पास में एक ब्लॉग होना बहुत जरूरी होता है।
Hostinger affiliate कैसे काम करता है ?
जैसा के साथ ही हमने आपको पहले ही बता रखा है। कि हर एक एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी का अपना एक अलग अलग उसूल होता है। मगर सभी एफिलिएट प्रोग्राम में आपको सेल करने के बाद ही कमीशन प्राप्त हो पाता है। बिल्कुल इसी प्रकार से hostinger affiliate भी काम करता है। इसका cookie duration 30 दिन का होता है। कहने का मतलब है आप बहुत ही आसान तरीके से इसकी web hosting को प्रमोट कर पाओगे।
1. यहां पर आपको प्रत्येक सेल पर 60% तक का कमीशन आसानी से मिल जाता है।
2. Hostinger affiliate प्रोग्राम के अंदर आपको डोमेन को प्रमोट करने के पैसे नहीं दिए जाते हैं.
3. उसके पास real time tracking system उपलब्ध होता है।
4. Hostinger affiliate प्रोग्राम का सपोर्ट भी उसकी वेब होस्टिंग के जैसे परफेक्ट होता है।
5. यहां पर आपको सेल को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार के सहायता प्रदान की जाती है।
6. इसका मिनिमम पेआउट $75 होता है। जिसे आप लोग हर महीने PayPal account के द्वारा बैंक में पहुंचा सकते हो।
7. दोस्तों अगर आप लोग ऐसे समय में 6 महीना तक अपने मिनिमम पेआउट तक नहीं पूछोगे तो इस प्रकार आपका account balance दोबारा से बिलकुल जीरो जाता है।
👉 facebook-page-par-likes-kaise-badhaen-2022
दोस्तों अब आपको यह पता चल गया होगा कि hosting affiliate प्रोग्राम किस प्रकार काम करता है। आपको यह भी पता चल गया होगा कि इसे प्रमोट करना इतना ज्यादा आसान काम होता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर आपको सीखने के लिए मिला है। कि अन्य एफिलिएट प्रोग्राम के जैसे hostinger affiliate प्रोग्राम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन दोस्त उसके लिए आपके पास एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट उपलब्ध होनी चाहिए. तभी आप लोग इसके द्वारा पैसे कमा पाएंगे इतना ही नहीं दोस्तों आप लोगों एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी महीने के लाखों रुपए तो कमा सकते और इसके लिए आपको ब्लॉग की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है।
आशा करते हैं साथियों आपको हमारे द्वारा दी गई है। इंटरेस्ट फुल जानकारी बहुत ज्यादा पसंद आई होगी और इससे आपको बहुत कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा। दोस्तों अगर आप लोगों को सच में इस पोस्टर से लाभ हुआ हो तो आप इसे आगे तक जरूर शेयर करें आप अपना कीमती समय निकालकर हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।