Smartphone मैं Hindi typing कैसे करें? Best app 2022 – COOKUPI

Smartphone मैं Hindi typing कैसे करें? Best app 2022

Smartphone मैं Hindi typing कैसे करें?

नमस्कार मित्रों आज के इस नए आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको हिंदी में टाइपिंग करने के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों अगर आप लोग भी इसी तलाश में हैं। हिंदी में टाइपिंग कैसे की जाती है? तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा यूज फुल होने वाली है। इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर हम आपको हिंदी में टाइपिंग करने के कुछ ऐसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके द्वारा आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर पाओगे दोस्तों ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में दिए जाने वाले डिफॉल्ट कीवर्ड के द्वारा हिंदी में टाइपिंग करते हैं।

जिससे टाइपिंग करने में आपको बहुत समय लगता है। और हम बड़ी मुश्किल से टाइपिंग कर पाते हैं। तो दोस्तों आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हम यह पोस्ट स्पेशल आपके लिए लेकर के आए हैं। आप से गुजारिश है। कि अगर आप लोग भी अपने स्मार्टफोन के अंदर हिंदी में टाइपिंग करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर एंड तक ध्यान से पढ़ लेना आपको सब कुछ बिल्कुल बारीकी से स्टेप बाय स्टेप हम आज किस पोस्ट के अंदर बताने वाले हैं। तो चलिए आज की इस धमाकेदार पोस्ट को शुरू कर देते हैं।

हिंदी में typing कैसे करें?

दोस्तों जब कभी भी हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर कोई कंटेंट हिंदी में शेयर करना होता है। तो दोस्तों ऐसे समय में हमें हिंदी में टाइपिंग करने वाला एप्लीकेशन फॉर व्हाट्सएप जैसी ऐप की आवश्यकता होती है। और दोस्तों जिन एप्लीकेशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उनके अंदर आप लोग बोलकर हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में बहुत ही आसन तरीके से टाइपिंग कर सकते हो तो चलिए उनके बारे में जान लेते हैं।

(1) Google indic keyboard

दोस्तों अगर जब कभी भी हम हिंदी में टाइपिंग करने वाले एप्लीकेशन की बात करें तो सबसे पहले जुबां पर Google indic keyboard का ही नाम आता है। और दोस्तों इस एप्लीकेशन को लाखों लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। वास्तव में यह एक अच्छा हिंदी में टाइपिंग करने वाले एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को गूगल के जरिए 27 फरवरी 2013 को लॉन्च किया गया था दोस्तों के अंदर आप लोग 10 से भी ज्यादा भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हो और दोस्तों इस एप्लीकेशन को आप लोग प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो यह वहां पर अवेलेबल है।

दोस्तों Google indic keyboard टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करके ओपन कर लेना है। ऊपर करने पर यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको उनको अलाउ करके आगे बढ़ते चले जाना है। इसके बाद आपके सामने manage keyword का एक विकल्प आता है। इस पर क्लिक करके आप को सेलेक्ट इनपुट मेथड पर चले जाना होगा और आपको वहां पर Hindi language select के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा और फिर से आपको बात आ जाना है इसके बाद आपको preferences के अंदर keyboard layout चेंज कर पाओगे और इसी जगह से आप लोगों वॉइस इनपुट मेथड को भी चालू कर सकते हो जब भी आप लोग व्हाट्सएप में टाइपिंग करें या मैसेज करें तो उसके लिए आपको व्हाट्सएप को खोल कर लॉर्ड करके गूगल इनपुट को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आप लोग इंग्लिश टाइपिंग से हिंदी में टाइपिंग कर पाओगे।

(2) gboard

दोस्तों अगर आप लोगों ने हिंदी में टाइपिंग करने वाले गूगल इंडिक कीबोर्ड का इस्तेमाल कर लिया है। और आप लोग नई एप्लीकेशन को तलाश रहे हो तो ऐसे समय में हिंदी में टाइपिंग करने वाला gboard आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दोस्तों आप लोग gboard से हिंदी में टाइपिंग करने के साथ ही आप लोग हिंदी टू इंग्लिश को भी ट्रांसफर कर पाओगे कहने का मतलब है।अगर आप लोग हिंदी नहीं जानते हैं। फिर भी आप लोग gboard app के द्वारा इंग्लिश में बात कर पाओगे दोस्तों यह एप्लीकेशन भी आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आप उसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसे डाउनलोड करके हिंदी और इंग्लिश दोनों में टाइपिंग कर सकते हैं। सच में बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है।

(3) hinglish

दोस्तों हिंदी में टाइपिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत ही कमाल का है। और आप लोग इसका इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन के अंदर बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हो इस एप्लीकेशन को 19 जुलाई सन 2015 को प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया गया था। इसकी साइज मात्र 0.99 MB का होता है। दोस्तों इसके अंदर हिंदी टाइपिंग करते वक्त ऑटोकरेक्ट की सुविधा नहीं दी गई है। फिर भी आप लोग इसके अंदर फिर भी अगर आप लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। आप वहां से इसे कर सकते हैं।

(4) just Hindi

साथियों just Hindi एप्लीकेशन के द्वारा भी हिंदी और इंग्लिश दोनों में टाइपिंग की जा सकती है। यह भी बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है दोस्तों इस एप्लीकेशन की साइज 10 MB होती है। और दोस्तों प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 24 अगस्त सन 2013 में लांच कर दिया गया था। इसके अंदर आपको इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग करने के साथ ही बॉलीवुड स्टीकर एवं इमोजीस आदि देखने के लिए मिल जाते हैं

(5) Hindi keyboard

दोस्तों आप लोग Hindi keyboard से English keyboard से हिंदी में बहुत ही सरल तरीके से टाइपिंग कर सकते हो और दोस्तों अगर हम आपको यहां पर बताएं तो फिर Hindi keyboard को मुख्य रूप से हिंदी प्रेमियों के लिए लांच किया गया है जिसे आपके स्मार्टफोन के अंदर दिए जाने वाले डिफॉल्ट कीबोर्ड पर ही काम करना होता है। आप लोग इसके अंदर कीबोर्ड की स्टाइल को भी बदल सकते हो हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड के अंदर आप लोग हिंदी के साथ-साथ और भी कई भाषाओं का उपयोग कर सकते हो दोस्तों यह लगभग 12 MB का एप्लीकेशन है। इसे 28 मई सन 2018 में प्ले स्टोर पर रिलीज कर दिया गया था।

(6) say hi translate

दोस्तों यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जिन्हें टाइपिंग करना काफी अदा बोरिंग सा लगता है। और वह टाइपिंग कर कर परेशान हो जाते हैं। तो यह एप्लीकेशन उनके लिए एकदम बेस्ट है। क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप लोग बोल कर भी टाइपिंग कर पाओगे हालांकि यह फीचर लगभग सभी टाइपिंग एप्लीकेशन के अंदर होता है। और आप लोग इसके अंदर बोल कर दूसरी लैंग्वेज में भी डायरेक्टरी ट्रांसलेट कर पाओगे दोस्तों इस एप्लीकेशन की साइज मात्र 8.9 MB होती है। और 19 अक्टूबर सन 2017 को प्ले स्टोर पर इसे रिलीज कर दिया गया था।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर हमने आपको हिंदी में टाइपिंग करने वाले कुछ ऐसे इन जबरदस्त एप्लीकेशन के बारे में बताया है। जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. और उनका इस्तेमाल आज किस टाइम पर बहुत से व्यक्ति कर रहे हैं आप लोग भी हिंदी एवं इंग्लिश में टाइपिंग करने के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।आपको काफी ज्यादा फायदा देने के लिए मिलेगा तो हमारे प्यारे मित्रों आज की इस पोस्ट के अंदर इतना ही था मिलते हैं। अगले किसी ऐसे ही एक और नई आर्टिकल में तब तक के लिए बाय बाय।

Leave a Comment